उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी मुसलमानों को रिझाने के लिए काफी जोर लगा रही है। प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। उनमें से मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां मुसलमान वोटर्स की तादाद ज्यादा है। शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कुंदरकी में बीजेपी का अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया। मुस्लिमों को वोट बैंक समझती है सपा शुक्रवार डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रामवीर सिंह को जिताने के लिए अल्पसंख्यक सम्मेलन किया। बृजेश पाठक ने मुस्लिम समुदाय से एक बार बीजेपी को मौका देने की अपील की है।
बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो उन्हें (मुसलमान) सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है और भूल जाती है। सपा और कांग्रेस ने हमेशा यही किया बृजेश पाठक ने मंच पर बोलते हुए कहा की हिंदू-मुसलमान के भाईचारे और दोस्ती की मिशाल इसी कुंदरकी से लिखने जा रहे है। उन्होंने बोला कि मुल्क की तरक्की के लिए हिंदू- मुसलमान मिलकर काम करेंगे। मुल्क के दुश्मनों को खत्म करने का काम करेंगे। कुंदरकी में दोस्ती की इमारत की मिसाल शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा मुसलमानों को बिरयानी के तेजपत्ते की तरह चाटकर रख देती है। सपा और कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ हमेशा यही किया है।