सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 135 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था,
जिसमें संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बल्ले से बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली और टीम इंडिया 20 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं अफ्रीकी टीम टारगेट का पीछा करते हुए 18.2 ओवर्स में 148 रन बनाकर सिमट गई। गेंदबाजी में भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।