ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिबेटिंग सोसायटी ऑक्सफोर्ड यूनियन ने गुरुवार (14 नवंबर) को ‘यह सदन कश्मीर के स्वतंत्र राज्य में विश्वास करता है’ टाइटल से प्रोग्राम को आयोजित किया था. इस प्रोग्राम में कश्मीर की राजनीतिक स्थिति को लेकर डिबेट चल रही थी. इस डिबेट के दौरान एक भारतीय छात्र ने ऑक्सफोर्ड यूनियन को खड़े होकर कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार का मुद्दा उठाते हुए जमकर फटकार लगाई.
इस छात्र का नाम आदर्श मिश्रा है. उन्होंने आगे कहा, “मुझे इस सदन पर विश्वास नहीं है और मैं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखता हूं. इस सदन के ज्यादातर सदस्य अध्यक्ष पर विश्वास नहीं करते हैं. वो ISI की कठपुतली हैं. इस सदन को अध्यक्ष में कोई विश्वास नहीं है. वहीं, ऑक्सफोर्ड यूनियन के इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ब्रिटिश हिंदू भड़क गए हैं.