जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर तथा आसपास के क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जसपुर में हो रही तेज मूसलाधार बारिश के चलते मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्य बाजार में जलभराव के आलम यह था कि भारी बारिश का पानी दुकानों के अंदर घुस गया जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो गया। ओर बाढ़ जैसे हालात बन गए है, व्यापारियों का कहना है नगर निगम द्वारा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा है ओर ना ही जसपुर चैयरमैन ना ही क्षेत्रीय विधायक का इस ओर कोई ध्यान है ।अब देखना है कि क्या पानी निकासी को लेकर नगरपालिका प्रशासन या जसपुर विधायक कितना सजग होंगे क्या जसपुर के जलभराव की समस्या से निजात दिला पाएंगे