रानीगंज के धोबी मोहल्ला में भी ईद उल मिलाद उन नबी या नबी दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर पूरे इलाके को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया था जगमगाती रोशनी से पूरा क्षेत्र नहाया हुआ था यहां कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का इंतजाम किया गया था इस मौके पर बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद अराफात और धोबी मोहल्ला के अन्य नौजवानों ने अहम भूमिका निभाई इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी रानीगंज थाने के आईसी सुदीप दास गुप्ता तथा 89 नंबर वार्ड के पार्षद मुजम्मिल शहजादा सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे सभी ने एक दूसरे को नबी दिवस की बधाई दी और इस माहौल का आनंद उठाया । इस मौके पर मोहम्मद अराफात ने कहा कि नबी दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है और यह शांति का पैगाम देने वाला त्योहार है उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की तहजीब गंगा जमुनी है जहां हर धर्म के इंसान को अपने रीति-रिवाजों के अनुसार अपने धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करने की आजादी है और यही हमारे देश की परंपरा है और महानता है उन्होंने बताया कि हमारे देश में सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्योहारों में सम्मिलित होते हैं और आनंद उठाते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रानीगंज भाईचारे का शहर है जहां सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर रहते हैं आज इस कार्यक्रम में रानीगंज की दो विशिष्ट हस्तियां रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी और आईसी सुदीप दास गुप्ता मौजूद है यह बहुत खुशी की बात है
Posted inLatest News