देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा। भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर के संहार के उपलक्ष्य में देवों द्वारा स्वर्ग में मनाई गई दीपावली ‘देव दीपावली’ का पर्व शुक्रवार को काशी में अपनी पूरी भव्यता व दिव्यता के साथ मनाया जाएगा। काशी में कल-कल बहतीं उत्तरवाहिनी मां गंगा 17 लाख दीपों से जगमगाता स्वर्णिम चंद्रहार पहनेंगी तो इस अलौकिक छटा को निरखने को देवगण भी स्वर्ग से काशी की धरती पर उतर आएंगे।
सनातन वैभव को दैदीप्यमान कर संपूर्ण विश्व को आलोकित करने वाले इस महापर्व पर देश-विदेश के लाखों सैलानी यहां पहुंच चुके हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर मां गंगा की पावन धारा में स्नान कर पुण्य की डुबकी लगाने वाले सनातनी आस्थावानों का रेला गुरुवार को ही बनारस की सड़कों पर बहने लगा है। महापर्व पर अपने अतिथियों का स्वागत करने को काशी पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। हर ओर जगमगाती रंग-बिरंगी झालरों ने पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया है।