सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन में बाल दिवस समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया। फाउंडेशन की संस्थापक चेयरपर्सन नीता एम अंबानी ने इस अवसर पर बच्चों के लिए शुरू की गई नई पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन बच्चों के भविष्य और उनके स्वास्थ्य के लिए किस तरह के कदम उठा रहा है। बच्चों के लिए नई स्वास्थ्य सेवा योजना नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के साथ ही नई स्वास्थ्य सेवा योजना भी शुरू की है।
इस योजना के तहत जन्मजात हृदय रोग से प्रभावित 50,000 बच्चों की मुफ्त जांच होगी और उनका इलाज होगा। इसके अलावा 10,000 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर के टीके मुफ्त में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे मिशन के केंद्र में उनकी भलाई, खुशी और विकास के प्रति समर्पण है – क्योंकि वे एक बेहतर, उज्जवल, स्वस्थ और अधिक आशावादी कल का चेहरा हैं।