प्रखंड के ग्राम सिरमा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस की गाड़ी, झूलते हुए 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के चपेट में आ गई,जिसके कारण मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं 8 अन्य लोग बुरी तरह से जलकर जख्मी हो गए। घायलों को आनन फानन में हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 4 को रिम्स रांची रेफर कर दिया । प्रत्यक्ष दर्शी मो इरफान ने बताया के जुलूस के दौरान पगार मोड़ के पास गाड़ी में बांधा गया चोंगा (हार्न) 11 हजार बिजली तार के संपर्क में आ गया जिससे पूरे गाड़ी में ही बिजली का करंट दौड़ गया। जिससे मौके पर ही मोहम्मद नियामत पिता कासिम की मौत हो गई। वही 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं । ग्रामीणों ने बताया कि सिरमा गांव के टोला पगार मोड़ के पास 11 हजार वोल्ट बिजली का तार बिल्कुल ही जर्जर अवस्था में है। जमीन से 11 हजार बिजली तार की ऊंचाई महज 12 से 15 फीट है। बिजली का तार बिलकुल नीचे आ गया है इसकी शिकायत 1 महीने पूर्व ग्रामीणों के द्वारा विभाग से की गई परंतु बिजली विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकालने से 1 सप्ताह पूर्व भी ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली मिस्त्री से बिजली के तार को ऊपर करने का आग्रह किया गया, परंतु बिजली मिस्त्री के द्वारा भी बिजली का तार दुरुस्त नहीं किया गया। मौके पर पहुंचे बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय ने कहा के मृतक के परिजन को 5 लाख रुपए का मुआवजा और पारिवारिक हित लाभ के तहत भी मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास भी दिया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, पश्चिमी जिप सदस्य यास्मीन निशा, पूर्वी जिप सदस्य सुनीता देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पूर्व प्रमुख टूकेश्वर महतो, उप प्रमुख वचनदेव कुमार, हाजी अजहर इमाम, शमशेर अंसारी, पंचायत समिति प्रतिनिधि मो इरफान, जानिसार आलम सहीत हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
Posted inJharkhand