झाझा थाना क्षेत्र में प्रेमप्रसंग का एक मामला सामने आया, जब एसआई नंदन राय ने झाझा बाजार से एक युवक-युवती को बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोकिल ठाकुर, निवासी परसा गांव, करहरा पंचायत, ने अपनी पुत्री मनीषा कुमारी के अपहरण का आरोप कामदेव कुमार मंडल, पिता प्रदीप मंडल, परसा गांव के निवासी पर लगाया था और इस संबंध में सोमवार को झाझा थाना में आवेदन दिया था। आज सुबह सूचना के आधार पर पुलिस ने मनीषा कुमारी और कामदेव कुमार मंडल को बरामद कर झाझा थाना में लाया। बताया जा रहा है कि दोनों ने किसी मंदिर में शादी कर ली है। युवक और युवती दोनों बालिग हैं, लेकिन उनके परिवारों में इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दोनों परिवारों
का बयान : लड़की के पिता और भाई ने थाने में आकर कहा कि “इज्जत तो चली गई, अब कोई हमारी बेटी से शादी नहीं करेगा। दोनों ने शादी कर ली है, तो उन्हें अब साथ में ही रहना चाहिए। हमें न्याय चाहिए और इस रिश्ते को स्वीकारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।” इधर लड़के के परिवार का कहना है कि उन पर इस विवाह को मान्यता देने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि युवक के परिवार वाले इस रिश्ते को लेकर नाखुश हैं। थाना अध्यक्ष का बयान : थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं और उन्होंने स्वेच्छा से शादी की है। उन्होंने मौखिक बयान में सलाह दी कि दोनों पक्षों को इस मामले में समझौता करना चाहिए, अन्यथा कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।