आसनसोल और बर्नपुर के बाद अब टास्क फोर्स दुर्गापुर के बाजारों में अभियान चलाया है। बाजार में अभी भी कुछ सब्जियों और मछलियों के दाम में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि की शिकायतें मिल रही हैं। उस शिकायत के आधार पर राज्य सरकार के कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा गठित एक टास्क फोर्स ने बुधवार सुबह दुर्गापुर सेन मार्केट और दुर्गापुर बेनाचिति मार्केट में अभियान चलाया। इस दौरान टास्क फोर्स के सदस्यों ने बाजार में जाकर सब्जियों और मछलियों की कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इतना ही नहीं टास्क फोर्स के अधिकारियों ने दुकानदारों और ग्राहकों के साथ भी बातचीत की। टास्क फोर्स के अधिकारियों ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि एक ही कीमत पर समान मात्रा में
सब्जियां और मछली मिल रही हैं या नहीं। इतना ही नहीं वजन में विसंगति की शिकायत को लेकर मछली विक्रेताओं की इलेक्ट्रिक मशीन की भी जांच की गई। इस दौरान एक मछली विक्रेता की मापतौल करने वाली इलेक्ट्रिक मशीन को देखकर उन्हें शक हुआ। ऐसे में टास्क फोर्स के अधिकारियों ने एक मछली विक्रेता को उसकी इलेक्ट्रिक मशीन को ऑफिस में जमा करने का आदेश दिया गया। टास्क फोर्स की इस कार्रवाई को लेकर पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। इस अभियान में डिप्टी मजिस्ट्रेट सती दत्ता व कृषि विभाग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार मंडल के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी शामिल थे। टास्क फोर्स के अधिकारियों ने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा अगर कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो इस मामले में उचित कार्यवाई की जाएगी।