लोकेशन केवलारी सिवनी
रिपोर्टर रामनरेश पटेल ब्यूरो चीफ सिवनी9131133183
स्लग-निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन किया गया,
सिवनी जिला के केवलारी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 के उम्मीदवार शिव चौधरी के द्वारा।
2-सैकड़ो मतदाता शिकायत करने पहुंचे केवलारी थाना।
ऐंकर-सिवनी जिला में ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में भाजपा के कथित और समर्थित प्रत्याशियों के द्वारा नोट के बदले वोट के मामले देखे जा रहे हैं,चाहे किसी बड़े नेता को पैसे के बल पर कुर्सी से हटाने की बात हो या पैसों का लेन-देन करके कुर्सी हथियाने की बात हो।
एसा ही एक मामला सिवनी जिला के
केवलारी नगर परिषद में वोट के बदले नोट का सामनेआया जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया।
आपको बता दें कि-
सिवनी जिला के केवलारी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 के मतदाताओं ने लगाया भाजपा प्रत्याशी पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप
केवलारी नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लामबंद वार्डवासी
सैकड़ों की संख्या में थाना पहुंचे वार्ड वासी, कार्रवाई की मांग की
केवलारी नगर परिषद में आगामी 13 जुलाई को पहली बार वार्ड पार्षदों का चुनाव होना है। जहां भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच चुनावी घमासान जारी है।
चुनाव प्रचार अपने चरम पर है वार्ड क्रमांक 2 टैगोर वार्ड से केवलारी से भाजपा के प्रत्याशी शिव कुमार चौधरी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी पुलिस थाना केवलारी पहुंचे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल है।
उक्त लोगों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी शिव कुमार चौधरी ने वोट देने का दबाव और वोट के बदले नोट का लालच देते हुए एक वोट के ₹500 के हिसाब से जबरन बांटा है।
अब देखना यह है कि वोट के बदले नोट बांटने के एक गंभीर मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ,
संबंधित प्रत्याशी पर क्या कार्रवाई करता है।