झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 59.13% मतदान |

झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 59.13% मतदान |

विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रथम चरण का मतदान आज 13 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया। मतदान के समापन के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बताया कि 20 बरकट्ठा,21 बरही,25 हजारीबाग तीन विधानसभा क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 59.13% मतदान हुए है। कई बूथों पर मतदाता कतारबद्ध थे जिन्हें मतदान कराया जा रहा है,अभी अद्यतन मतदान प्रतिशत का रिपोर्ट आना शेष हैं।

अपराह्न 05.00 बजे तक 20-बरकट्ठा में 59.01 %,21-बरही में 61.1%,25- हज़ारीबाग में 57.65 % सहित कुल वोटिंग प्रतिशत 59.13% हुए है। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट को ECI (भारत निर्वाचन आयोग) के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय या विधि व्यवस्था से संबंधित घटना नहीं घटी है। सभी मतदान कर्मी देर शाम तक बाजार समिति, हजारीबाग के स्ट्रॉन्ग रूम में पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित जमा कर देंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *