तोपचांची प्रखंड के नैरो गांव की जहां 55 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बन रहें स्वास्थ्य केंद्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. नेरो पंचायत में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र अभी तक केंद्र तैयार नहीं हुआ है और इसकी छज्जा गिर गई, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. ग्रामीणों ने बताया कि काम में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है
और जो सामग्री इस्तेमाल करनी चाहिए थी, वह नहीं की गई, जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें शांत कर दिया गया. कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा बाहरी लोगों से कार्य कराया गया है,अगर स्थानीय लोग इस स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करते तो शायद इसकी देख रेख की जा सकती थी. ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए,अब देखने वाली बात यह है कि इस संबंध में विभाग द्वारा क्या कारवाई की जाती है.