सोलह वर्षो से लक्ष्मी नारायण पुजा श्रद्धा भक्ति और आस से जिससे इलाके के लोगो को धन वैभव की ना हो कमी। लक्ष्मी नारायण पूजा का शुभारंभ मननपुर के दुर्गा मंदिर परिसर में लक्ष्मी नारायण के पट्ट खुलते ही रविवार 9 अक्टूबर की रात्रि से हो गया है जो दो दिनों तक होता रहेगा। इसको लेकर पंडालों को कमिटी के लोगो ने फुल,प्रकाश आदि से सजाकर आकर्षित करने का काम किया है। कमिटी के लोगो में गगन पासवान,अंकित कुमार,रुपेश कुमार, लालु कुमार, जीवी कुमार आदि ने बताया कि मेले को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। मेले में चारो ओर सी सी टी वी कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले कैमरे की नजर में आ जाएंगे और उसे दंड भोगना पड़ेगा। इन लोगो ने बताया कि प्रशासन के द्वारा भी सहयोग किया गया है। थाना अध्यक्ष रूबी कच्छप ने भी अपने जवानों समेत खुद संचालन की बात भी कही है। मेले को लेकर कमिटी के लोग लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वही सोमवार की सुबह से ही भक्तो की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। भक्त दान भी देने का काम कर रहे है। वही मेले में लगने वाले दुकानों को भी दुकानदार अपने अपने तरीके से लगाने का काम कर रहे हैं। सोमवार की संध्या महाआरती का आयोजन किया गया है जिसमे प्रखंड प्रमुख, इटौन मुखिया संग पंचायत समिति,संग्रामपुर मुखिया संग पंचायत समिति वार्ड मेंबर आदि शामिल होंगे। बताते चले कि लगभग सोलह वर्षो से चले आ रहे इस लक्ष्मी नारायण पुजा को लोग श्रद्धा भक्ति और आस से करते आ रहे हैं जिससे इलाके के लोगो को किसी भी प्रकार धन वैभव की कभी कमी ना हो
Posted inBihar