पेट्रोल कांड की पीड़िता के घर भैरवपुर गांव पहुंचे कृषि मंत्री और जामा विधायक, दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का दिया आश्वासन: : झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और जामा विधायक सीता सोरेन जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव रविवार को पहुंचे और पेट्रोल कांड की पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों से मिले और हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही इस दौरान माननीय मंत्री बादल पत्रलेख और जामा विधायक सीता सोरेन ने पीड़िता के परिजनों को 9 लाख का चेक सौंपा। जबकि पूर्व में जिला प्रशासन दुमका ने पीड़िता की इलाज के लिए एक लाख का चेक प्रदान किया था। इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और जामा विधायक सीता सोरेन ने पीड़िता के परिजनों का ढाढ़स बंधाते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसे अपराध को रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा। वही पत्रकारों की सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसे समय में आत्ममंथन करने की जरूरत है हम सब यहां पीड़ित परिजनों के साथ संवेदना बांटने आए हैं इस दुख की घड़ी में राजनीति नहीं करना चाहिए राजनीति करने के लिए और भी कई जगह है इसमें सब को मिलकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए इसमें नफा नुकसान देखना सबसे बड़ा अमानवीय कृत्य है हमें इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है। विधायक सीता सोरेन ने कहा कि आगे से लड़कियों को इसी तरह की धमकी आती है तो परिवार के लोग चुप ना रहें। समाज पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि बेटी पर ध्यान दें। कहा अपने बच्चों को सबसे पहले ध्यान देना चाहिए कि परिवार में वह क्या कर रहे हैं, परिवार से ही वह लोग सीख लेते हैं और माता-पिता की भी जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों को सही संस्कार दें। पढ़ाऐं लिखाऐं ताकि ऐसे जो घटना के बारे में सोच सकते हैं और घटना का अंजाम भी दे रहे हैं, इसको रोका जाना चाहिए। सरकार की तरफ से जो राशि दी जा रही है यह राशि उनके लिए बहुत कम है एक जान के मामले में यह राशि कोई बात नहीं लेकिन मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी राहत राशि दिया जाना चाहिए। साथ ही आम लोगों से अपील किया कि ऐसी घटना का पुनरावृति न हो इसके लिए समाज को आगे आने की आवश्यकता है।
Posted inJharkhand