दिनांक 12/11/2024 असर्फी कैंसर संस्थान द्वारा फेफड़ों के कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर एक विशेष आयोजन आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख कैंसर विशेषज्ञों ने कैंसर के खतरों और उपचार के बारे में गहरी जानकारी साझा की, जिससे समाज को इस गंभीर बिमारी के प्रति जागरूक किया जा सके और बचाया जा सके। इस कार्यक्रम में असर्फी कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. आकाश दीप, एमडी पल्मोनरी मेडिसिन, इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और स्लीप मेडिसिन, डॉ. बिप्लब मिश्रा, एमबीबीएस, डीएनबी (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), डॉ. रमेश कुमार, एमडी, डॉ.एनबी (मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. बराथ राज कुमार एस, एम.एस. एमआरसीएस (एडीन.), एम.सीएच, (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. श्रणव झा, एमबीबीएस, एमडी न्यूक्लियर मेडिसिन, असर्फी कैंसर संस्थान के मुख्य निदेशक उदय प्रताप सिंह, कार्यकारी निदेशक माहेर खत्री, अध्यक्ष सुभांशु रॉय एवं सूरज मिश्रा उपस्थित होकर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने फेफड़ों के कैंसर से जुड़ी मुख्य जानकारियां दीं गई, जैसे इसके लक्षण, कारण, पहचान और उपचार की नई विधियां, इसके अलावा, कैंसर मरीजों के संघर्ष और उनकी मानसिक स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि समय पर निदान और इलाज से इस बिमारी से बचाव संभव है और कैंसर से जूझ रहे मरीजों को सही मार्गदर्शन और उपचार मिलना अत्यंत आवश्यक है। वर्ष 2024 का थीम है “एक साथ मजबूत: फेफड़े के कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए एकजुट।” यह थीम फेफड़े के कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सामुदायिक समर्थन और सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देती है। असर्फी कैंसर संस्थान के मुख्य निदेशक उदय प्रताप सिंह ने कहा “असर्फी कैंसर संस्थान द्वारा असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में प्रत्येक दिन आस पास जिलों में कैंसर की पहचान करने एवं स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कर लोगों को प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान कर संदिग्ध मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे काफी मरीजों को फायदा हुआ है और यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आगे भी होती रहेंगी।“ इस आयोजन का उद्देश्य समाज में फेफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि लोग इस बीमारी से बचने के लिए सतर्क रहें और समय पर नि:शुल्क उपचार प्राप्त करें। असर्फी कैंसर संस्थान इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित कर कैंसर के खिलाफ समाज में सही जानकारी फैलाने का कार्य करता रहेगा। पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।