टुंडी विधानसभा के तोपचांची प्रखंड अन्तर्गत मदैयडीह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों के बोझ को हमने अपने कंधे पर लिया और उनके बोझ को हल्का करने का काम किया. गरीबों का बिजली बिल माफ किया. हमने ऐसी नीतियां बनाई है जो आपके घरों में 24 घंटा बिजली आएगी लेकिन बिजली का बिल नहीं आएगा. हमने 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है. गांव देहात में एक दो बूढ़ा बुजुर्ग तथा दो चार महिलाओं को पहले पेंशन मिलता था भारत सरकार ने नियम बना दिया था कि इससे ज्यादा लोगों को पेंशन नहीं मिलेगा. हमने ऐसा कानून बनाया जिसमें राज्य के 50 साल की सभी महिलाओं को पेंशन दिया जा रहा है साथ ही 60 साल के सभी बुजुर्गों को पेंशन दिया जा रहा है. टार्च लेकर खोजने पर भी पुरे राज्य में बिना पेंशन का एक भी बूढ़ा बुजुर्ग महिला पुरुष नहीं मिलेंगे. हमारी सरकार ने सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र में डेढ़ लाख स्थानीय लोगों को नौकरी तथा रोजगार देने का काम किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में समय से पहले विधानसभा चुनाव करवाया जा रहा है. समय पर चुनाव होने से लाखों लोगों को नौकरी दी जाती. उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग हर गरीब गरबा पढ़ा लिखा नौकरी चाकरी वाले लोगों के पेट में लात मारने का काम करता है. नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए पेंशन उनका बुढ़ापा का अंतिम सहारा होता है. केंद्र सरकार ने पुराना पेंशन स्कीम को बंद कर दिया. देश का पहला राज्य झारखंड है
जहां मैं राज्य के कर्मचारियों को पूर्ण पेंशन देने का काम कर रहे हैं. डबल इंजन की सरकार में लोग हाथ में राशन कार्ड लेकर मरते हैं वैसे लोग आज रोटी की बात करता है हमें विस्थापित करके माटी का बात करता है. गुजरात और पंजाब में बलात्कारियों को सड़क में दौड़ाया जाता है. उसे खुला छोड़ दिया जाता है और ना ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है वैसे लोगों को चुनाव के दौरान पैरोल पर निकाल कर वोट मंगवाया जाता है. गुजरात में बिल्किस बानो के साथ 25 लोगों ने बलात्कार किया ऐसे लोग बेटी के बात करते हैं. उन्होंने कहा की असम के मुख्यमंत्री 1 साल से सुपारी लेकर सरकार गिराने का प्रयास कर रही थी लेकिन उन्हें पता नहीं है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को पार करने के लिए भाजपा को सात जन्म लेना पड़ेगा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य में झारखंडी सरकार बनाना है और इन गुजराती मराठी व्यापारियों को यहां से भगाने का काम करें ताकि झारखंड में अमन , चैन , शान्ति के साथ हमलोग अपना जीवन व्यतीत कर सके. उन्होंने टुंडी विधानसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में मतदान करने का अपील किया.