कैमूर में जिले मे 5 चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। पहले चरण में रामपुर प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया चालू हो गई है इसी दौरान दूसरे दिन आज मंगलवार को हजारों समर्थकों के साथ जलालपुर पंचायत से नामांकन दाखिल किये संदीप कुमार सिंह उर्फ मुन्ना नामांकन पत्र दाखिल करके बाहर निकालने के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पैक्स से समस्या का होगा किसानों का और बेहतर समाधान अब नहीं भटकेंगे इधर से उधर किसान पहले से भी किसानों के लिए मैं समर्पित था और अब
आगे भी किसानों के लिए समर्थित रहूंगा किसान रूपी मतदाता हमारे भगवान है किसानों का आशीर्वाद मिला तो आगे भी परचम लहराने में कोई कठिनाई नहीं होगा संदीप कुमार सिंह ऊर्फ मुन्ना ने यह भी कहा कि मैं किसानों के लिए पहले से ही यथा संभव मदद करता हूं अब आगे युवाओं को कृषि क्षेत्र में लाकर रोजगार रोजगार दिलाने काम करूंगा ताकि युवा अपने जिला शहर से दूसरे प्रदेश में न जाये नामांकन के दौरान लगातार तीन बार से पैक्स का अध्यक्ष चुनाव जीते आ रहे राजनाथ सिंह कुशवाहा ने कहां की आज संदीप कुमार सिंह और मुन्ना जी के नॉमिनेशन से लग रहा है पंचायत के किसानों का और बेहतर मदद होगा। उन्होंने कहा कि अगर पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीत जाता हूं तो आगे चेयरमैन के लिए देवदारी करूंगा और चेयरमैन जीत गया तो जीतकर किसानों को और बेहतर सेवा करने का कोशिश करूंगा।