दुर्गा पुजा की समाप्ति के उपरांत शनिवार 8 अक्टूबर की संध्या 7 बजे मननपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में कमिटी के लोगो द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। इस भंडारा में खिचड़ी और चोखा लोगो को प्रसाद स्वरूप बांटा गया। भंडारा में बटने वाले प्रसाद को लेने हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे पहुंचे। तकरीबन 75 किलोग्राम चावल का प्रसाद खिचड़ी के रूप में बांटा गया। दी गई जानकारी में इस प्रसाद को बनाने के लिए पूजा में चढ़ने वाले चावल के अंश को मिलाकर इसे तैयार किया जाता है। इस प्रसाद को पाने के लिए रामपुर,बट्टा रामपुर, इटौन,मननपुर,संग्रामपुर आदि जगहों से लोगो का आगमन होता है। लोगो ने कहा कि इस प्रसाद को ग्रहण करना बड़ा ही पुण्य होता है। इस प्रसाद को पाने हर छोटे बड़े लोग इस मंदिर के प्रांगण में पहुंचते हैं। इस दौरान कमिटी के लोगो में रामानंद वर्मा, बमबम यादव,पंचायत समिति बजरंगी साव,लखिंदर वर्मा,श्री निवास वर्नवाल,संजय वर्नवाल,सोहन गुप्ता,बमबम यादव, बौधु राम,अजीत लहेरी, श्री कांत, प्रवीण यादव संग अन्य लोग शामिल हुए।