झारखंड में गठबंधन सरकार ने बहाई विकास की गंगा: कल्पना सोरेन |

झारखंड में गठबंधन सरकार ने बहाई विकास की गंगा: कल्पना सोरेन |

इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने किया । मंच संचालन संयूक्त रूप से जितेन्द्र सिंह व निसार खान तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो के स्टार प्रचारक सह विधायक कल्पना सोरेन ने गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी मुन्ना सिंह के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार की पांच साल तो दो साल करोना काल में बीत गया मात्र तीस वर्षो में विकास की गंगा बहाई है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में बनी सरकार अपने कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान मे रखते हुए राज्य में कई उल्लेखनीय कार्य किया तथा कई कल्याणकारी योजनाओं से झारखंड वासियों का दिल जीता है । उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत 40 लाख लोंगो का पेंशन 20 लाख लोंगो को हरा राशन कार्ड 18-20 वर्षो के महिलाओं को मईयां सम्मान योजना, दो लाख तक कॄषि ऋण माफी योजना, दो सौ यूनिट तक फ्री बिजली अपूर्ति बकाया बिजली बील माफी योजना, गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना, गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चियों के लिए सावित्रीबाई फुले योजना, छात्रवृति योजना, झानो फुलो योजना मुख्यमंत्री एक्सीलेंट स्कूल से झारखंड के समस्त लोगो को को लाभ पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि झारखंड का निर्माण हुए 24 वर्ष हो गये लेकिन मूलवासियों को उनका हक और अधिकार से वंचित रखा गया ।

गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी मुन्ना सिंह नें सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की खनिज संपदा का राॅयल्टी का एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रूपया केन्द्र सरकार के पास बकाया है ये आम जनता का पैसा है जिसे झारखंड के विकास में लगाना था जिसे केन्द्र सरकार नही दे रही है । भाजपा की केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और उपेक्षा के कारण झारखंड का पूर्ण विकास नही हो पा रहा है । यदि दोबारा झारखंड में गठबंधन की सरकार आति है तो झारखंड में तेजी से विकास होगा । कार्यक्रम के अंत में नारा दिया हमसब का एक नारा , गठबंधन की सरकार आएगी दोबारा. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा यमुना यादव, अशोक देव, विजय यादव, आबिद अंसारी, अवधेश सिंह, शशि मोहन सिंह, बिनोद सिंह, विरेन्द्र सिंह झामुमो के कमल नयन सिंह, दिलीप वर्मा, इजहार अंसारी, नईम राही, सरफराज अहमद, जमील खान, कमाल कुरैशी, इत्तफाक आलम, निसार अहमद, अजय साव राजद के चरका यादव, निरज यादव, रौशन यादव, राजीव वर्मा कांग्रेस के लाल बिहारी सिंह, रघु जायसवाल, अजीम खान, चन्द्र शेखर मिश्रा, रवि शर्मा, राजू चौरसिया, अकिल अहमद, संजय तिवारी, साजिद हुसैन, सुनिल ओझा, अजय गुप्ता, सुनिल सिंह राठौर,शारदा रंजन दुबे, कैलाश पति देव प्रखंड अध्यक्ष अजित सिंह, गोवर्धन गंझू, सत्यनारायण प्रसाद, नरसिंह प्रजापति प्रकोष्ठ अध्यक्षों मे प्रकाश यादव, बेबी देवी, अभिषेक राज, ओमप्रकाश गोप, साजिद अली खान, मुकेश पासवान, ज्ञानी प्रसाद मेहता, गुड्डु सिंह, रिकू कुमार कोषाध्यक्ष सुनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष लखराज सिंह, गोविंद राम, धीरेन्द्र कुमार दुबे, सरयु यादव, मकसूद आलम कृष्णदेव प्रसाद सिंह, नरेश गुप्ता, कजरू साव, सलीम रजा, अफरोज आलम, तारिक रजा, अजय सिंह महासचिव राजेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार रवि, ओमप्रकाश झा, शिव नंदन साहू, मनोज मोदी, विजय कुमार सिंह, राजीव कुमार मेहता, जावेद इकबाल, जयप्रकाश यादव, प्रदीप मिश्रा, बाबर अंसारी, सदरूल होदा, राम अनुज सिंह सचिव माशूक अंसारी, भैया असीम कुमार, मो. वारीश, मुस्ताक अंसारी, अजय कुमार राणा,दरगाही खान, मो. रब्बानी, राशिद खान, सैयद अशरफ अली, बिन्दु कच्छप, रूप कुमारी टोप्पनो, बाबु खान, तसलीम अंसारी, गुलाम शाबिर उर्फ बबलू, अनिल भुईयां, महेश राम रजक, परवेज अहमद, कृष्णा किशोर प्रसाद, कोमल कुमारी, मनिषा टोप्पो, सोनू वर्मा, इजहार हुसैन, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, पंचम पासवान, अमृतेष रंजन, अरशद खान, चन्द्र शेखर आजाद, बहादुर सागर, निसार अहमद भोला आदि उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *