बोकारो जिले के नावाडीह में रविवार को पांच दिवसीय श्री श्री एकादशी सह कार्तिक व्रत उदयापन एवं श्री मदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया. गाजे बाजे व गगनभेदी नारों के साथ निकली यह कलश यात्रा नावाडीह बरनवाल मुहल्ला से निकलकर विभिन्न मार्ग होते हुए पंचमंदिर के रास्ते स्थानीय जेरिया के समीप पहुंची. यहां आचार्य के मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न पूजा के उपरांत कलश में पवित्र जल भरकर पुन: जयकारा लगाते हुए बरनवाल मुहल्ला पहुंची जहां कलश को स्थापित किया गय. इस
दौरान गांव के बड़ी संख्या में शामिल महिला पुरुष व युवा वर्ग ने जय श्री राम, गौ माता की जय, सनातन धर्म की जय, शंकर भगवान की जय, कृष्ण भगवान की जय आदि नारे लगाते व झूमते हुए चल रहे थे. मुख्य यजमान सहदेव बरनवाल एवं गीता देवी ने बताया कि 11 नवंबर को वेदी पूजन व शाम को एकादशी महात्म्य श्री भागवत कथा प्रारंभ, 14 नवंबर को वेदी पूजन के पश्चात नगर भ्रमण, मातृ पूजन, तुलसी विवाह एवं 15 नवंबर को हवन, शय्यादान, पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोजन व कुटुम्ब भोजन के साथ इसका समापन किया जाएगा. यहां लक्ष्मी कुमारी संतोष बरनवाल, प्रदीप पाठक, प्रेम पंडित, रिषीकेश पांडेय, शिवांश कुमार आदि उपस्थित थे.