क्या बाघमारा में होगा परिवर्तन? आखिर चौतरफा चुनावी मुकाबला किस ओर कर रहे हैं संकेत? जी हां विधान सभा चुनाव में बाघमारा विधान सभा क्षेत्र में मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है पिछले 15 वर्षों से विधायक रहे ढुल्लू महत्तो ने स्वयं तो सांसद बन गए और अपने विधान सभा क्षेत्र से अपने ही भाई शत्रुध्न महतो को भाजपा के टिकट पर चुनावी रण में उतारा है। दूसरी ओर पिछले वार के उपविजेता जलेश्वर महतो भी मैदान में हैं,सूरज महतो की साइकिल कितना दूर तक दौड़ेगी बताना मुश्किल है फिर कांग्रेस से टिकट नहीं मिल पाने
के बाद निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव की लोकप्रियता देखते ही बनती है जिनके निर्धारित समय से निश्चित स्थान पर नहीं पहुंचने से लोग नाराज तक हो जा रहे हैं । बात यदि मुद्दों की करें तो भुनाने के लिए किसी के पास मुद्दों की कमी नहीं है। सुनिए क्या कह रहे हैं लोगो के प्रिय नेता रोहित यादव जी जिनके प्रति लोग उम्मीद से देख रहे हैं और जो वायदा कर रहे हैं लोगों के उम्मीद पर खरे उतरने का। प्रस्तुत है सहयोगी गोविंद मोदक के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट बाघमारा से।