बड़कागांव-: पकरी बरवाडीह कोयला खदान संघर्ष समिति ट्रेड लेबर यूनियन का चुनाव नयाटाण्ड़ पंचायत भवन मे दो गुटों के हंगामे के बाद संपन्न कराया गया। पूर्व महामंत्री रंजीत कुमार गुट ने चुनाव का बहिष्कार किया। चुनाव इतना गहमागहमी हो गया था कि आपस में मारपीट का नौबत आ गई थी। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ तत्पश्चात पर्यवेक्षक हजारीबाग इंटक जिला अध्यक्ष मिथिलेश दुबे की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से शिव कुमार ओझा अध्यक्ष ,धीरज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, अभय सिंह पर्यवेक्षक, एवं रामकुमार वीरेंद्र निर्विरोध प्रवक्ता चुने गए। वही मतदान में ओंकार शर्मा ने लल्लन तुरी को 149 मत से हराकर महामंत्री बने। चुनाव को लेकर पूर्व महामंत्री रंजीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव गैर संवैधानिक तरीके से किया गया है इसका बहिष्कार करते हैं। अब कोर्ट जाएंगे और चुनाव को रद्द करवाकर नियम संगत संवैधानिक ढंग से चुनाव कराने की की मांग करेंगे।
Posted inJharkhand