झाझा रेलवे जीआरपी ने मोर्या एक्सप्रेस से एक बच्ची को रेस्क्यू किया, जो अपने परिवार से बिछड़ गई थी। यह घटना उस समय घटी जब राँची से आ रही मोर्या एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही बच्ची को झाझा जीआरपी द्वारा रिसीव किया गया। ट्रेन स्काउट पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित तरीके से ट्रेन से बाहर निकाला और झाझा जीआरपी थाना में सुपुर्द किया। बच्ची से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम खुशी कुमारी बताया। उसने कहा कि उसका पिता का नाम दीपक साह और माँ का नाम ज्योति कुमारी है।
बच्ची ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ पर्व पर जा रहे थे, तभी एक भिखारी ने उसे पकड़ लिया और भिखारी बनने के लिए दबाव डाला। बच्ची ने यह भी बताया कि भिखारी ने उसके दांत को भी काट लिया था। झाझा जीआरपी ने चाइल्डलाइन से संपर्क कर बच्ची को उनके हवाले कर दिया है। इसके अलावा, सुरक्षा और सहायता के लिए झाझा जीआरपी ने अपना सरकारी नंबर जारी किया है ताकि इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत मिल सके।