चौपारण थाना पुलिस ने पकड़ी 48 किलो अफीम!

चौपारण थाना पुलिस ने पकड़ी 48 किलो अफीम!

हज़ारीबाग़ के पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि 07 नवंबर 2024 को चौपारण थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर वाहन में भारी मात्रा में अवैध अफीम के मामले का खुलासा किया है। खुफिया सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश की अगुवाई में पुलिस टीम ने जीटी रोड पर वाहनों की सघन जांच शुरू की।जांच के दौरान, फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या PB-11DC-8302 के चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। वाहन की गहन जांच में पुलिस ने सीट के नीचे5 पैकेट और विशेष बॉक्स से16 पैकेट अफीम बरामद की, जिसका कुल वजन48.184 किलोग्राम है। अफीम की estimated कीमत लगभग2 करोड़40 लाख92 हजार रुपये है।पुलिस ने जब चालक से वैध कागजात मांगे, तो उसने उन्हें प्रस्तुत नहीं किया और पूछताछ में बताया कि वह खूँटी जिले से अफीम लाकर पंजाब और हरियाणा में सप्लाई करने का काम करता है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके रांची स्थित आवास पर छापेमारी की, जहां से29 लाख03 हजार180 रुपये नकद, एक क्रेटा कार, एक बुलेट बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए।पुलिस अब इस मामले में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह की तलाश कर रही है, और खूँटी, पंजाब एवं हरियाणा में छापेमा री की जा रही है।

अपराधी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विजय कुमार साउथ जगन्नाथ साहू लामता थाना लव लॉन्ग जिला चतरा वर्तमान पता जानकीनगर रोड नंबर 6 थाना सुखदेव नगर जिला रांची बरामद सामान का वितरण अफीम 48.184 किलोग्राम अनुमति मूल्य 2 करोड़ 40.92000 हजार रुपया की लागत एवं.नगद राशि 29. लाख3 हजार1. 80 रुपया एक फॉर्च्यूनर गाड़ी एक क्रेटा कार एक बुलेट बाइक आईफोन 1 रियलमी मोबाइल 1 चौपारण थाना के द्वारा.छापामारी दल में अधिकारी अजीत कुमार विमल कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी . अनूप कुमार थाना प्रभारी चौपारण मोहम्मद कमरुद्दीन चौपारण थाना बादल कुमार महतो चौपारण थाना शशि रंजन जायसवाल तकनीकी शाखा थाना शस्त्र बल एवं तकनीकी शाखा के कर्मी उपस्थित थे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *