टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने पहले मुकाबले में मेजबान देश को धूल चटाई। डरबन में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। मैच शुरू होने से पहले हमेशा की तरह दोनों देशों के खिलाड़ी नेशनल एंथम के लिए फील्ड पर आए तो एक अजीब घटना घटी।
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20I मैच डरबन में खेला गया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले एक अजीब घटना घटी। नेशनल एंथम के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को दो बार राष्ट्रगान गाना पड़ा। भारतीय नेशनल एंथम के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण दो बार हुआ। खिलाड़ी हुए कन्फ्यूज्ड इस दौरान भारतीय खिलाड़ी कन्फ्यूज्ड नजर आए और उन्होंने दो बार राष्ट्रगान गाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय खिलाड़ी दो बार नेशनल एंथम गाते हुए नजर आए। पहली बार राष्ट्रगान गाने के दौरान स्टेडियम में मौजूद साउंड सिस्टम में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई, जिसके कारण दोबारा नेशनल एंथम शुरू हुआ।