और भगवान भास्कर को दूसरे अर्ध्य देने के साथ हीं चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व हर्षोल्लास संपन्न हो गया. इस दौरान विशुनपुर और जीतपुर जमुनिया नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा,वहीं हर साल की तरह इस वर्ष भी विशुनपुर छठ घाट पर पानी में छठ माता और भगवान सूर्य की प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण की केंद्र
बनी रही. वहीं नदी में ज्यादा पानी और तेज बहाव रहने के कारण पूजा समिति द्वारा वैकल्पिक पुल का निर्माण किया गया था,छठ पूजा को लेकर पूरी रेल नगरी गोमो को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस मौके पर नवकेतन क्लब,रेलवे मार्केट,पुराना बाजार,जीतपुर पीपरा मुहल्ला में भगवान सूर्य और छठ माता की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही आकर्षक साज सज्जा की गई थी जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.