प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के तत्वाधान में रविवार को श्रीश्री 1008 श्री गुरु टेकचंद महाराज का 211 वां समाधि उत्सव शरद पूर्णिमा भव्य कार्यक्रम बागवान गार्डन में पूरी आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में आज दोपहर 4 बजे श्री गुरु महाराज जी का भव्य चल समारोह निकला भव्य चल समारोह बेंड घोड़े बग्गी के साथ निकला जिसने बग्गी में गुरु टेकचंद जी की झाकी सजाई सभी समाज जन पुरुष सफ़ेद कपड़े एवं पीली पगड़ी में एवं महिलाएँ लाल चुनरी पहने हुए चल रही थी जिससे नगर में एक अलग ही सुंदर नजारा लगा रहा था चल समारोह बाग़वान गार्डन से शुरू हो कर नगर के विभिन्न मर्गों से निकला जगह जगह लोगो एवं अन्य समाज के अध्यक्षों फूल वर्षा कर स्वागत किया साथ में जगह जगह ठंडा पानी आइसक्रीम शरबत आदि से भी स्वागत किया। चल समारोह वापस बागवान गार्डन पहुँचा। जिसके बाद रात्रि आठ से संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे । इसके पश्चात नगर परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का सम्मान किया जाएगा साथ ही रेहटी नगर के सभी समाज के अध्यक्षों का भी सम्मान होगा उसके उपरांत रात्रि साढ़े दस बजे समाज के मेद्यावी विद्यार्थियों का सम्मान और रात्रि बारह बजे गुरु महाराज की आरती और महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
Posted inMadhya Pradesh