राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा और यमुना का पानी दोनों जहरीले बने हुए हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, कई इलाकों में गुरुवार सुबह एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ दर्ज की गई और शहर में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा. वहीं, यमुना की सतह पर जहरीले झाग की मोटी परत जमी हुई है. कालिंदी कुंज के पास नदी में झाग के टुकड़े तैरते नजर आ रहे हैं. ऐसे में दोहरे प्रदूषण के बीच दिल्ली की जनता आज छठ पूजा की तैयारियों में लगी हुई है.
यमुना में लगातार झाग नजर आने के बाद दिल्ली की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिला. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने दावा किया कि झाग, आगरा नहर से गाद के निकलने का नतीजा है.
दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए आर्टिफिशियल घाट का निर्माण किया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को छठ महापर्व को लेकर सरकार की ओर से किए गए इंतजाम की जानकारी दी थी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दिल्ली सरकार छठ महापर्व के लिए पूरी दिल्ली में 1000 छठ घाटों का निर्माण कर रही है, जिससे किसी को भी पूजा के लिए अपने घर से 1-2 किमी से ज्यादा दूर न जाना पड़े.”