
प्रयागराज, यूपी में गरीब ब्राह्मण दुबे परिवार के दो सदस्यों—पवन दुबे और जितेंद्र दुबे—की हत्या के बाद उनके परिजन को रात में ही अंतिम संस्कार करने पर मजबूर होना पड़ा। हत्या का आरोप विकास यादव, रतन यादव, विपिन यादव और रवि यादव समेत अन्य दबंगों पर है, जिन्होंने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीट-पीट कर उनकी हत्या की। हिंदू धर्म में आमतौर पर रात में अंतिम संस्कार वर्जित माना जाता है, लेकिन परिस्थितियों के चलते परिजनों को यह कदम उठाना पड़ा।