लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा नहाय- खाय के साथ मंगलवार से शुरू हुआ। आसनसोल कल्ला प्रभु छठ घाट पर ली क्लब के सचिव सह विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से मंगलवार सुबह नहाय खाए के दिन श्रीश्री रवि षष्ठी छठ पूजा के उपलक्ष्य में 5 हजार से ज्यादा छठ व्रतियों के हित एवं जरूरत को देखते हुए प्रत्येक साल की तरह इस साल भी पूजन एवं अर्ग सामग्री का वितरण किया गया। समाजसेवी एवं ली क्लब के सचिव कृष्ण प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से महंगाई और लोगों की जरूरत बढ़ी है। उसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पूजन एवं अर्घ्य सामग्री का वितरण किया गया। निवेदन किया कि आस्था के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्रतधारी कल्ला प्रभु छठ घाट पहुंचकर इसका लाभ उठाया।उन्होंने कहा कि कल्ला प्रभु छठ घाट पर पूरी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।
साज सज्जा का अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घाट पर विशेष व्यवस्था यह किया जाता है कि हजारों की संख्या में आने वाली छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। मौके पर कृष्णा प्रसाद खुद अपने हाथों से पूजन और अर्ग सामग्री वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान रामकृष्ण मिशन के भक्तों द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया। जिसका का आनंद सभी ने उठाया गया। इस मौके पर ली क्लब के सक्रिय वरिष्ठ संयोजक विजय प्रकाश, रजनीश पांडेय, सुदीप पांडेय, बापी गोस्वामी, राजेश प्रसाद, राजीव कुशवाहा, अशोक पात्रा, प्राण गोप, मुकेश श्रीवास्तव, विवेक सिंह, विनोद प्रसाद, केपी पाठक, सिद्धार्थ रजक, रोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।