जी हां झरिया — धनबाद गोशाला का 104 थ वा वार्षिक अधिवेशन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोशाला परिसर में ही धूम धाम से क्रमशः 9 और 10 नवंबर दिन शनिवार और रविवार को मनाया जाना तय हुआ है। इस अवसर पर 9 नवंबर को प्रातः 8 बजे से रात्रि तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे गौ माता शोभा यात्रा, गौ पूजन,हवन, आरती,ध्वजोतोलन,मूर्ति मंडप परिक्रमा जैसे अनेक पवित्र कार्यक्रम आयोजित होने है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और भव्य रूप देने तथा आकर्षक और मनोरंजक रूप देने के लिए विराट कवि सम्मेलन और 10 नवंबर दिन रविवार को छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया है। गोपाष्टमी मेला के अध्यक्ष रामनाथ मित्तल,और कवि सम्मेलन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल जी होंगे । यही नहीं गोपाष्टमी मेला में मूर्ति प्रदर्शनी, चलचित्र,झूले,मनोरंजक ,तरह तरह के खेल तमाशे इत्यादि लोगो का भरपूर मनोरंजन करेंगे। उक्त बातें आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर पत्रकारों को बताया गया। प्रस्तुत है सहयोगी गोविंद मोदक के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट गोशाला से।