ग्वालियर पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी की नकली सीमेंट बनाने की गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है। इस छापामार कार्रवाई के दौरान ट्रक में नकली सीमेंट को लोड कर रहे दो ट्रक चालको को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गोदाम का संचालन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। नकली सीमेंट बनाने का रो-मटेरियल और 80 बोरी नकली सीमेंट बरामद कर जब्त की गई है। वहीं पुलिस ने गोदाम को सील कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। दरसअल जनकगंज थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि गुप्तेश्वर पहाड़ी तिगरा रोड पर सीमेंट बनाने वाली नामी-गिरामी कंपनियों के बैग में मिलावट करके नकली सीमेंट भरी जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने उस गोदाम पर छापामारा और वहां मौजूद दो व्यक्तियो को हिरासत में ले लिया। यहां चालक ट्रक में नकली सीमेंट की बोरियां भरकर ले जाने वाले थे। पुलिस को गोडाउन से करीब 80 बोरियां सीमेंट की मिली है। इसके अलावा बोरियों में भरा जाने वाला मटेरियल खाली बारदाना भी मौके से बरामद किया गया है। यह कारोबार लंबे अरसे से किया जा रहा था और जो व्यक्ति विष्णु राठौर इस सिलसिले में पकड़ा गया है वह भी पहले इस तरह के कारोबार में संलिप्त रहा है। इससे पहले भी मुरार पुलिस ने सिंहपुर रोड पर एक छापामार कार्रवाई करके अल्ट्राटेक सीमेंट की 3 सैकड़ा बोरिया जब्त की थीं। फिलहाल पुलिस ने गोदाम संचालक विष्णु राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh