झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है सभी राजनीतिक पार्टी प्रचार प्रसार में जुट गई है। इसी बीच समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ द्वारा शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, बाजार एवं कई मोहल्ले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है इसीलिए इस विधानसभा चुनाव में हम अपने कर्तव्य को समझते हुए पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा के प्रत्येक पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे एवं इस विधानसभा चुनाव में हम युवाओं की अपनी मुद्दों को लेकर विधानसभा क्षेत्र के सभी युवाओं से संवाद करेंगे। नगर मंत्री हर्ष भगत ने बताया कि आने वाले समय में हम लोग पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे एवं युवाओं के अपने मुद्दे को बुलंद करेंगे। इस अभियान से मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भगत, विशाल भगत, मनीषा कुमारी, रानी साहा, सानू रजक, तन्मय पोद्दार, विशाल, अभिजीत उपस्थित रहे।
Posted inJharkhand