इजरायल के हमलों में सोमवार को गाजा में 12 फलस्तीनियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया शहर में दो घरों पर हुए हमले में सात लोग मारे गए। वहीं, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में अलग-अलग हमलों में पांच और लोग मारे गए। हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इजरायली बलों ने सोमवार की शुरुआत में नुसीरात शिविर के उत्तर-पूर्व में टैंक भेजे थे। अस्पताल में की गई बमबारी फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सेना कमाल अदवान अस्पताल पर बमबारी की है और कई कर्मचारी और मरीज घायल हो गए हैं। इजरायल की ओर से इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। फलस्तीनी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सात अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा पट्टी में इजरायल के सैन्य हमले में 43,374 फलस्तीनी मारे गए हैं और 102,261 घायल हुए हैं।