बिहार के गया में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ. मूर्ति विसर्जन के दौरान एक पक्ष के लोगों ने बज रहे डीजे का तार नोंच दिया. इसका विरोध किया गया, तो उनपर राॅड-लाठी पत्थर से हमला कर दिया गया. इस घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिसमें 13 को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जाती है. गया में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट: यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना के मदरडीह गांव में सोमवार की देर संध्या को प्रतिमा विसर्जन हो रहा था. इस दौरान मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. एक पक्ष के लोगों ने मूर्ति विसर्जन में बज रहे डीजे का तार नोंच दिया. इसका विरोध करने पर डीजे का तार निकालने वाले पक्ष ने उल्टे हमला बोल दिया, जिसमें करीब 20 लोग घायल बताए जाते हैं. 13 लोगों की स्थिति गंभीर: घायलों में 13 को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद वजीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घटना करने वालों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज लाया गया.
इसमें तेरह लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वही, इस घटना के बाद तनाव बताया जा रहा है. घायल अवस्था में पड़े गौरव सिंह ने बताया मुझे पता ही नहीं था कि मारपीट हुई है: इस घटना में . गौरव कुशवाहा ने बताया कि हम लोग डीजे बजा रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने बंद करवाना चाहा और डीजे का तार नोंच दिया. हम लोगों ने इसका विरोध किया, तो उल्टे उनलोगों ने राॅड पत्थर लाठी से हमला बोल दिया. “अचानक यह घटना हुई. हमें तो पता ही नहीं था, कि लड़ाई हुई है. मैं उधर गया था, जिस दौरान घटना करने वाले पक्ष ने पीछे से राॅड और पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.”- घायलों के नाम: घायलों में मोहित कुमार, राजीव रंजन कुमार, अजीत कुमार, हिमांंशु कुमार, मनीष कुमार, नितीश कुमार, पीयूष कुमार, बाल्मीकि कुमार, उत्तम कुमार, शुभम कुमार, राम अवतार प्रसाद, मनीष कुमार, नितीश कुमार समेत अन्य शामिल है. इन घायलों को सर समेत शरीर के अन्य स्थानों पर गंभीर चोटें आई हैं. “एक पक्ष के द्वारा 20 के करीब लोगों को घायल किया गया है. उन लोगों ने बीते दिनों ही डीजे बजाकर मूर्ति विसर्जन किया था.अब हम लोग मूर्ति विसर्जन कर रहे थे, तो डीजे बनाने से मना किया और विरोध करने पर हमला कर दिया. लाठी राॅड पत्थरबाजी से हमला किया गया.”- ग्रामीण