
जी हां ये एक बड़ा सवाल है क्योंकि इस बार बाघमारा विधान सभा को जाने वाली रास्ता बहुत टेढ़ी मेढ़ी नजर आ रही है डंका तो हर प्रत्याशी अपनी अपनी पीट रहा है एक तरफ जलेश्वर महतो, राजनीति अखाड़े के भीष्म पितामाह,तो दूसरी ओर शत्रुध्न महतो स्वयं सांसद ढुल्लू महत्तो के भाई जो कि ढुल्लू महतो के लिए भी नाक की लड़ाई है तीसरी ओर कांग्रेस से टिकट नहीं मिल पाने पर भी अपनी दावेदारी सिद्ध करने पर उतारू ,रोहित यादव, निर्दलीय ही चुनाव के मैदान में कूद पड़े हैं चौथी ओर हाल ही में जनता के दिलों में जगह बना चुके सूरज महतो , साइकिल से ही विधान सभा जाने को तत्पर दिखाई दे रहे हैं। बात यदि पार्टियों की करे और जनता जनार्दन की करे तो सीधे तौर पर लड़ाई तो भाजपा और कांग्रेस में ही नजर आ रही है लेके कुछ भी कहना जड़बाजी होगी क्योंकि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या भी कम नहीं है। ऐसे में newz India 24 की टीम ने बाघमारा विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर जनता जनार्दन से ही जानने की कोशिश की, की आखिर वे क्या चाहती हैं तो मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है देखिए सहयोगी गोविंद मोदक के साथ पंकज सिन्हा की यह ग्राउंड रिपोर्टिंग सीधे बाघमारा से।