कैमूर: युवा पैक्स प्रत्याशी जितेंद्र पांडे ने किसानों के विकास का किया वादा

कैमूर: युवा पैक्स प्रत्याशी जितेंद्र पांडे ने किसानों के विकास का किया वादा

मिव पंचायत के युवा भावी पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार ने कहा 15 साल अंधकार में रहा किसानों का भविष्य
किसानों से समय पर समर्थन मूल्य पर धान की खरीद एवं पैक्स योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा मकसद
भभुआ। कैमूर जिले के 11 प्रखंडों में 118 पैक्सों में चुनाव हो रहा है. 11 नवम्बर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगा। 26 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक चार चरणों में चुनाव होने हैं। क्षेत्र की जनता एवं आम मतदाताओं के सहयोग से अध्यक्ष पद से चुनाव लडने वाले संभावित उम्मीदवार पंचायत की सत्ता परिवर्तन करने के लिए एड़ी चोटी लगाए हुए हैं। जिले के भभुआ प्रखंड स्थित मिव पंचायत से चुनाव लड रहे अध्यक्ष पद के भावी युवा शिक्षित एवं कर्मठ उम्मीदवार प्रेम प्रकाश नारायण उर्फ जितेंद्र पांडेय किसानों के चहुंमुखी विकास को चुनावी मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों का चहुंमुखी विकास करना मेरे प्राथमिकता में है। मैं किसान के बेटा है, मेरे बाबा स्वयं लालमोहन पांडेय, महादेव पांडेय, भुनेश्वर पांडेय व राजेश्वर पांडेय कुशल किसान थे। मेरे पिता, चाचा भी किसान है मैं भी लग्न के साथ खुद खेती करता हूं। किसानों की हर समस्या के बारे में मुझे अच्छी तरह से जानकारी है। किसानों को कब खाद, पानी की जरूरत है मैं खुद हर दिन इससे रू-ब-रू हो रहा हुं। भावी उम्मीदवार श्री पांडेय ने कहा कि मैं दो साल से लगातार गांवों में घुमकर किसानों के बीच रहकर उनके समस्या को नजदीक से देखा है। हम सेवा का मौका मिला तो किसानों के हर समस्या का सामाधान करेंगे। किसानों के खेतों तक समय पर पानी पहुंचाने के लिए संबंधित विभाग के अफसरों से पहल करेंगे। किसानों को खाद के लिए पैक्स गोदाम पर जाकर घंटों धुप में नहीं खड़ा होने की कोई जरूरत नहीं है। हम किसानों का खाद उचित मूल्य पर उनके घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। भावी उम्मीदवार ने यह भी कहा कि अगर पंचायत की जनता बदलाव चाहती है तो मैं वादा करता हूं पूरे बिहार में किसानों के‌ विकास के मामले में कैमूर जिले का मिव पंचायत पहले नम्बर पर होगा।

समय से खरीदेंगे किसानों का धान
सरकार द्वारा पैक्स के माध्यम से संचालित हर योजनाओं को समय पर किसानों तक पहुंचाने का काम करेंगे। हम किसानों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे और कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे। भावी उम्मीदवार ने कहां कि हमें मिव पंचायत के किसानों एवं मतदाताओं का आपार भरपूर साथ, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। चुनाव जितने के बाद मैं किसानों के कसौटी पर खरा उतरूंगा। पैक्स के माध्यम से किसानों का आनाज समय पर खरीदेंगे और उन्हें निर्धारित समय पर समर्थन मूल्य के तहत पैसे का भुगतान किया जाएगा।

शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कृषि से जोड़ेंगे
जिले के मिव पंचायत के संभावित युवा पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रेम प्रकाश नारायण उर्फ जितेंद्र पांडेय ने किसानों के साथ-साथ युवाओं के विकास के लिए बड़ी घोषणा किया है। उन्होंने कहा कि हम युवा है, युवाओं के दर्द को अच्छे ढंग से जानते हैं। युवा पढ़-लिखकर नौकरी और व्यवसाय के लिए दर दर भटक रहे हैं। हम पंचायत के युवाओं को पैक्स के माध्यम से संचालित सरकार के योजनाओं से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार मुहैया कराने का काम करेंगे। बेरोजगार युवाओं को कृषि रोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *