मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान शराब के अवैध कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आज दिए गए निर्देशों के परिपालन में इंदौर में आज से ही कार्रवाई तेज कर दी गई है। आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन तथा अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी राजेश राठौड़ के मार्गदर्शन में आबकारी एवं नगर निगम विभाग के अमले ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दे की आबकारी विभाग के अमले ने आज अनेक जगहों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। इसमें से रिंग रोड स्थित रोबोट चौराहा के समीप डाइनर्स क्लब से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। साथ ही क्लब के अवैध निर्माण को जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। डाइनर्स क्लब होटल में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान होटल में हाई रेंज विदेशी मदिरा और बीयर बरामद की गई है। वही जप्त मदिरा 50 बल्क लीटर से अधिक होने से होटल संचालक सुनील चौकसे उर्फ शैलू और मोके पर उपस्थित होटल कर्मचारी निरपत सिंह के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Posted inMadhya Pradesh