गोला प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रदेश के खाद आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव जन-सुनवाई कार्यक्रम में पहुँचे। इस दौरान विधायक ममता देवी के अलावा भारी संख्या में आम लाभुक मौजूद थे। सभी लोगों ने अपनी शिकायतें आवेदन के रूप में मंत्री के हाथों में जमा किए साथ ही मौके पर पदाधिकारियों को मंत्री ने इन समस्याओं को जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया।इस दौरान मंत्री ने बताया कि दौरे का मुख्य उद्देश्य जगह-जगह घूमकर लोगों की शिकायतें सुनना है साथ में पदाधिकारियों के द्वारा उसका समाधान भी निकलवाना है।वहीं लाभुकों के अनाज की चोरी रोकने के लिए नया कदम उठाया गया है जो पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं है डिजिटल वेइंग मशीन झारखंड की देन है जिसमें वजन चढ़ते ही पुर्जा निकल जाएगा जो सही वजन भी बताएगा।इधर विधायक ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंत्री जी नें जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिये।
Posted inJharkhand