
मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। अज्ञात नंबर से भेजे गए इस मैसेज में कहा गया कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन के अंदर इस्तीफा नहीं दिया, तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। यह संदेश मिलने के बाद से पुलिस सतर्क हो गई है और जांच जारी है। 2024 में योगी आदित्यनाथ को पहले भी सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें से कई मामलों में गिरफ्तारी हुई है। बाबा सिद्दीकी की हाल में हुई हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी, और उनकी हत्या के बाद उनके दोस्त सलमान खान को भी धमकियां मिली थीं।