आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के सागरपुर और द्वारका जैसे इलाकों में लोगों को दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को अगले 15 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में पानी की सप्लाई ठीक करने की चेतावनी दी। एक प्रतीकात्मक विरोध में, मालीवाल “काले” गंदे पानी की एक बोतल भी लेकर आईं और इसे मुख्यमंत्री के घर के सामने बिखेर दिया।
मालीवाल ने कहा, “मैं एक घर में गई और वहां काले पानी की सप्लाई की जा रही थी। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भर लिया और मैं उस पानी को यहां मुख्यमंत्री आवास पर ले आई।” आतिशी दिल्ली की जल मंत्री भी हैं।राज्यसभा सांसद ने दिल्ली सरकार पर लापरवाही का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने जो पानी की बोतल खरीदी थी वो दिल्ली में प्रदूषण का सिर्फ एक “सैंपल” था।