पूरे राज्य में चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता लागू है एवं पाकुड़ जीला प्रशासन इस मामले में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए नजर आ रही है। मामला दिनांक 31 अक्टूबर का है जहां पाकुड़ प्रखंड के नसीपुर पंचायत में पाकुड़ के विधायक व पूर्व विकास व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था जिसमें स्कूल ड्रेस में स्कूली बच्चियों को भी शामिल किया गया था जिसका विडियो सोशल मीडिया में धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
इस मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि स्कूल के छुट्टी होने के बाद बच्चे स्वत: रैली में शामिल हो गए। जब उनसे आचार संहिता के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये जिसने भी किया है सरासर ग़लत है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम ने उक्त विडियो से मीडिया को हो रही परेशानी का सबब पर सवाल करते हुए कहा कि रैली में बच्चियों को शामिल किया जाना गलत है । लिहाजा उक्त विडियो के बाबत आम लोगों यह जानना चाह रहे हैं कि इस मामले में प्रशासक की ओर से संविधान का रक्षक साबित करने वाले कांग्रेस पर क्या कार्रवाई की जाएगी ??