एक साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जरूरी कागजात जमा कर चुके दंपति आज तक आवास के लिए तरस रहे हैं। मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में अवस्थित छोटी अलिगंज का है । छोटी अलिगंज निवासी मंटू राय व उनकी पत्नी काली राय अपने कुल छः बच्चों को लेकर अपने टूटे फ़ूटे आशियाने में जीवन बसर कर रहे हैं एवं पी एम आवास पाने की आशा में विभाग की ओर से किसी सकारात्मक पहल के इंतजार में हैं।
मजेदार बात यह है कि दोनों दंपति को विभाग के तथाकथित दलालों ने झांसा देकर कागज लिया। इस संबंध में दंपति ने बताया कि एक साल पहले उनके पास खुद को विभाग की ओर से भेजे गए प्रतिनिधि बताते हुए तथाकथित दलाल ने प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का आश्वासन देते हुए जरूरी कागजात ले लिया। पूछने पर दंपति ने बताया कि उनके बगल मे उस समय निर्मित हो रहे पी आवास के सर्वे हेतु आने वाले का हवाला देते हुए दोनों से कागजात लिया गया।