आजादी के बाद भारत को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के टीवी, रेडियो और फ्रिज जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से रूबरू कराने वाले और घर-घर में BPL को एक जाना-पहचाना नाम बनाने वाले इस कंपनी के फाउंडर टी.पी. गोपालन नाम्बियार का निधन हो गया है. उनका 94 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु में निधन हो गया और उनके परिजनों को ये दुख दिवाली के दिन मिला है. बीपीएल देश की पहली कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रही है.टी. पी. गोपालन नाम्बियार का स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था. वह उम्र से संबंधी बीमारियों से परेशान थे. टी. पी. गोपालन नाम्बियार ने गुरुवार को बेंगलुरू में अपनी आखिरी सांस ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा समेत कई प्रमुख हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।टीपीजी नांबियार को एक दूरदर्शी उद्योगपति माना जाता था, जिन्होंने बीपीएल को एक भरोसेमंद उपभोक्ता ब्रांड के रूप में स्थापित किया। राजीव चंद्रशेखर, जो उनके दामाद हैं, ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए शोक जताया। पीएम मोदी ने भी उन्हें भारत की आर्थिक मजबूती में योगदान देने वाले उद्योगपति के रूप में याद किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।