दिल्ली के शहादरा में दीपावली के मौके पर एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं, 10 साल का एक बच्चा भी इस हमले में घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। आरोपी ने दिवाली के मौके पर पहले पैर छुए फिर गोलीबारी कर दी। पांच राउंड फायरिंग में कुल तीन लोगों को निशाना बनाया गया। इनमें से दो की मौत हो गई। वहीं, एक 10 साल का बच्चा घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। मामला शाहदरा के फर्श बाजार का है। यहां आरोपी ने 40 साल के आकाश शर्मा को अपना निशाना बनाया। दिवाली के मौके पर आरोपी ने पहले आकाश के पैर छुए फिर फायरिंग कर दी।
आकाश के अलावा उनके 16 साल के भतीजे ऋषभ और 10 साल के बेटे कृष को भी गोली लगी। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई। वहीं, कृष अस्पताल में भर्ती है। पुलिस का बयान पुलिस ने बताया की गुरुवार शाम करीब साढ़े आठ बजे गोलीबारी की जानकारी मिली, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के पांच खोखे बरामद किए हैं। पुलिस इसे आपसी रंजिश में हुई वारदात मान कर चल रही है और मामले की जांच में जुटी है। फायरिंग में जिस आकाश नाम के शख्स की मौत हुई है, उनकी मां का कहना है कि हमले का आरोपी कई दिनों से उनकी गली के चक्कर काट रहा था और वो दिवाली से एक दिन पहले उनके घर मिठाई का पैकेट लेकर पहुंचा था। उस वक्त उन्होंने गेट नहीं खोला और फिर दिवाली वाले दिन हमलावर अपने मकसद में कामयाब हो गया।