मुंगेर के नौलखा जंगली काली स्थान में लगभग 200 दिव्यांग महिला, पुरूष, बच्चों सहित जरूरत मदों के बीच मुढी, मिठाई का वितरण किया गया। दीपावली में हर घर दीप जले इसी संकल्प के साथ बीते तीन वर्ष से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने में जुटे हैं समाजसेवी प्रभाकर यादव।
समुद्र मंथन के बाद निकले अमृत और लक्ष्मी के निकलने की ख़ुशी में दीवाली मना कर लक्ष्मी पूजा मनाने के लिए गरीबों दिव्यांगों और असमर्थ परिवार को बांटते हैं पटाखा और अन्य पूजा का सामान।