उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना पुलिस एवं किच्छा पुलिस की टीम ने पांच आरोपियों को करीब 5 लाख कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देशन में नशा तस्करी रोकने के लिए सभी थानों में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी चार आरोपियों को करीब 28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में किच्छा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को करीब 21 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। किच्छा पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी जुनैद और अरमान जीजा साले बताए जा रहे हैं और लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलभट्टा थाना पुलिस को 5 हजार तथा किच्छा पुलिस को ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।
Posted inLatest News