काली पूजा उदघाटन में पहुँचे राज्य के नेता प्रतिपक्ष सुभेन्दु अधिकारी के बयान के बाद राजनीतिक गहमा गहमी शुरू हो गई है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस नेता के थाना में मनाये गये जन्मदिन को लेकर सवाल खड़े किए है। मंगलवार को आसनसोल के बाराबनी ब्लॉक के नूनी मोड़ में काली पूजा मंडप उदघाटन में राज्य के नेता प्रतिपक्ष सुभेन्दु अधिकारी ने जमकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला। नूनी मोर स्थित काली पूजा मंडप का उदघाटन प्रतिपक्ष नेता ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं माँ काली को धूप दिखा कर किया। मंच से नेता प्रतिपक्ष सुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि राज्य में आज बाटने की राजनीति चल रही है। राज्य में दुर्गापूजा में बड़े दुर्गा प्रतिमा को नही दी गई अनुमति आखिर क्यों? उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि बाराबनी प्रखंड में कई छोटे मंत्री है जो सिंडिकेट और कोयला का अवैध व्यपार चला रहे है और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष का जन्मदिन थाना में मनाया जा रहा है और थाना प्रभारी
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष को मिठाई खिला रहे , गिफ्ट दे रहे है। नेता तो सिर्फ माणिक उपाध्याय थे , ये लोग तो सिर्फ तोला बाज है। राज्य में हिंदुओं को हिन्दू और बंगाल भाषी के रूप में बंटा जा रहा है। हम लोगों को एक होना होगा। हमलोग सब एक है 30 प्रतिशत लोगों के लिये 70 प्रतिशत लोगो की अवहेलना आखिर क्यों। जानकारी के अनुसार बीते 24 अक्तूबर को बाराबनी प्रखंड पंचायत समिति के अध्यक्ष सह तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष असित सिंह का जन्मदिन बाराबनी थाना में मनाया गया था । जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसको लेकर तृणमूल नेता और प्रशासन को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुभेन्दु अधिकारी ने सवाल खड़े किया है। वही सभी आरोप को नकारते हुये तृणमूल कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि मेरा जन्मदिन थाना में नही मनाया गया है। बाराबनी में भाजपा का कोई अस्तित्व नही है और कुछ लोगो की बातों को सुनकर वे सब झूठ बोल रहे है। उन्हेंने हमारे स्वर्गीय नेता माणिक उपाध्याय कर बारे में अच्छा ही बोला और उनके आदर्शो पर ही चल रहे हमलोग।