आजकल हर किसी पर सेल्फी का खुमार छाया हुआ है। चाहे बच्चा हो या बूढ़ा, पुरुष हो या महिला, हर कोई सेल्फी का शौकीन है। ऐसा ही एक मामला जिला अस्पताल में उस समय सामने आया जब कलेक्टर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बता दे की एक मरीज से जब वह हालचाल पूछ रहे थे तो मरीज ने पहले कलेक्टर के साथ सेल्फी ली। उसने कहा कि वह कलेक्टर से काफी प्रभावित है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रबंधन को कई निर्देश दिए। कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए शाम को जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने हर वार्ड, स्टोर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के हाल-चाल जाने और अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मरीजों को दिए जा रहे उपचार और दवाओं की जानकारी भी ली। निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन की बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
Posted inMadhya Pradesh